
कविताएँ :: तनुज यदि कोई विचार आपको कन्विन्स करता है तो हो जाइए : शशि प्रकाश यदि कोई प्यार तुम्हें बहुत दिनों तक सालता जा रहा है, तो बहुत इन्तज़ार करते हुए बड़े फैसले लेने में कोई देरी नहीं करनी चाहिए यदि कोई अख़बार का पन्ना बहका रहा है तुम्हें अपने कर्त्तव्य-बोध और निष्ठा के प्रति तो बात करनी चाहिए मनुष्यता के उस गुप्तचर से जिसे शहर के नुक्कड़ों में पाया तुमने तुम तक वह ख़बर पहुँचाते हुए कोई बस्ती की...