ABOUT
जन्म:19 नवंबर 1982
शैक्षणिक योग्यता: दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक तथा वाईएमसीए से पत्रकारिता की पढाई पूरी की।
2007 से 2010 तक ‘आईएएनएस’ जैसी न्यूज एजेंसी में सीनियर सब एडिटर/रिपोर्टर के पद पर कार्य किए।इसके बाद इन्होंने विभिन्न मीडिया संस्थानों सहित 2010 से 2012 तक ‘आईनेक्स्ट लाइव’ कानपुर में पत्रकारिता की। फिलहाल अपने गाँव चनका में किसानी करते हैं.
मुख्य कृति: इश्क़ में माटी सोना।