गुनाहों का देवता पढ़ते हुए : शुभम कुमार गुनाहों का देवता..! पढ़ने वाले दो-तीन दोस्तों ने कई बार बताया कि गुनाहों का देवता एक कालजयी उपन्यास है और इसे जरूर पढ़ लेनी चाहिए. पर मैं जब-कभी इस किताब को पढ़ने की सोचता, हर बार इसके नाम पर ही अटक जाता. इतने प्रसिद्ध उपन्यास का ऐसा नाम क्यों ? संयोगवश उसी दौरान यह किताब मुझे इनाम के रूप में मिली और मैंने तुरंत पढ़ भी लिया. इसे पढ़ने के दौरान न जाने कितने...
गुनाहों का देवता
ग