
फ़िल्म-समीक्षा :: सुधाकर रवि एक दृश्य है जहाँ मुख्य पात्र क्लेओ समंदर में डूब रहे अपनी मालकिन के दो बच्चों को बचाने जाती है. क्लेओ को तैरना नहीं आता, और संभव है वह खुद भी डूब जाए, लेकिन बारी-बारी वह उन दोनों बच्चों को समंदर की धार से बाहर लाती है. इस घटना के बाद क्लेओ अपने मन की बात कहती है कि उसकी बेटी जो मरी हुई पैदा हुई थी, को वह जन्म नहीं देना चाहती थी, और उनका पिता उन दोनों का त्याग कर चुका...