
कविता-भित्ति :: सोहनलाल द्विवेदी सोहनलाल द्विवेदी ( २२ फरवरी, १९०६ – १ मार्च १९८८ ) का जन्म फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) के बिंदकी गाँव में हुआ था। उनकी रचनाएँ देशप्रेम की ओजस्विता के लिए जानी हैं और महात्मा गाँधी पर केंद्रित उनकी कई भावपूर्ण रचनाएँ अत्यंत प्रशंसनीय हैं। वह जन-सरोकार और स्वतंत्रता-संग्राम में सक्रिय रहनेवाले कवि थे। उनकी कविता-शैली सहज और मर्मस्पर्शी होने के साथ ही, गाँधीजी के...