सितारों में देखो मुझे

रोबर्ट फ्रॉस्ट की कविताएँ ::

अनुवाद और प्रस्तुति : उत्कर्ष

रोबर्ट फ्रॉस्ट (मार्च २६, १८७४ – जनवरी २९, १९६३) अमेरिका के जाने-माने  कवियों में गिने जाते हैं. उन्हें ग्राम्य-जीवन को अपनी कविताओं में बखूबी चित्रित करने और सामाजिक विषयों की पड़ताल करने के लिए जाना जाता है. उन्हें कविताओं के लिए चार बार प्रतिष्ठित ‘पुलित्ज़र पुरस्कार’ से नवाजा गया. प्रस्तुत अनुवादों में उनकी कविताओं में प्रस्तुत भावों को बस उतारने और भाषा में रूपांतरित करने की कोशिश भर की गई है.

एक सवाल 

एक आवाज ने कहा, सितारों में देखो मुझे
और मुझे सच बताओ, धरती के लोगों
कि क्या शरीर और आत्मा के सभी दाग़
जन्म की कीमत चुकाने के लिए काफी नहीं थे.

बर्फ़ और आग 

कुछ लोग कहते हैं
दुनिया का अंत आग से होगा
कुछ कहते हैं
बर्फ़ से
और अपने अब तक के लालसा के अनुभव से
मैं उन के साथ रहूँगा – जो आग के पक्ष में हैं.

पर अगर दुनिया को दो बार नष्ट होना हुआ
और मैंने नफ़रत को जितना जाना है
मुझे लगता है
नष्ट करने के लिए
बर्फ़ भी बहुत है और पर्याप्त भी.

***

 उत्कर्ष कविताएँ लिखते हैं.
 इनसे yatharthutkarsh@gmail.com पर सम्पर्क कर  सकते हैं. कवि की प्रयुक्त तस्वीरें गूगल से साभार .

 

About the author

इन्द्रधनुष

जब समय और समाज इस तरह होते जाएँ, जैसे अभी हैं तो साहित्य ज़रूरी दवा है. इंद्रधनुष इस विस्तृत मरुस्थल में थोड़ी जगह हरी कर पाए, बचा पाए, नई बना पाए, इतनी ही आकांक्षा है.

Add comment